Friday, 15 June 2012

Neera Radiya's devotion at Badrinath "vishnudham" - By- Shashi Bhushan Maithani "paras"

Neera Radiya's devotion at Badrinath "vishnudham"

By- Shashi Bhushan Maithani "paras" 

नारायण धाम में नीरा की लगन !

माया मोह त्याग मुक्ति धाम में पिछले कई दिनों से सेवा कर रही है नीरा राडिया ..|

#**बदरी नारायण को अमीर 

भक्तों की कमी नहीं ..!


#**एक नजर कुछ आमिर भक्तों 

के योगदान पर ..!

***अनिल अम्बानी भी पारिवारिक विबाद के बाद से हर साल यहाँ पहुचते हैं ..| 


***अम्बानी का भगवान् में बिश्वाश ईतना बढ़ा कि उन्होंने बदरीनाथ और केदार नाथ में सबसे पहले मोबाईल फोन सेवा शुरू कर तीर्थ यात्रियों को 
सौगात दी | 


***बिड़ला ने मंदिर को सोने की छत से सौन्दर्य प्रदान किया , वहीँ मुख्य द्वार का भी निर्माण करवाया जिसे आज पूरी दुनिया में 
बदरीनाथ मंदिर के रूप में मान्यता मिली है | 


***अमिताभ भी हर साल यहाँ पहुंचते है .. गुप्त दान कर जाते हैं |


***मशहूर फिल्म स्टार रजनी कान्त दो साल पहले पूरे डेढ़ महीने धाम में रुके |


***और अब नीरा राडिया धाम में सेवा देकर बिगड़े कामो पर सफलता हाशिल करना चाहती है |


***राजनेता नेहरु , इंदिरा गाँधी , डा ० राजेंद्र प्रसाद , राजीव गांधी , वी० पी० सिंह , लालू यादव , सुषमा स्वराज , नरेंद्र        मोदी , अमर सिंह के अलावा भारत की राष्ट्रपति 2009 में अपने पित्रों का पिड्दान करने यहाँ पहुंची | लेकिन यह गौर करने वाली बात है की कोई भी राजनेता बदरीनाथ से 10 किलोमीटर पहले ही हैलिकफ्टर से उतर कर आम श्रद्धालुवों की भांति धाम पहुँचते हैं .. इसकी भी बहुत ही रोचक कहानी है, यह भक्ति के कारण नहीं बल्कि एक टोटके के चलते ऐसा करते हैं |

कहते हैं जब - जब किसी भी मनुष्य पर विपदा आयी तब - तब वह नारायण की शरण में आया है और तब उसने माया मोह त्याग कर सच्चे मान से नारायण धाम में सेवा भी की , इसका एक नहीं बल्कि अनेकों ऐसे उदहारण हैं मसलन अनिल अम्बानी और मुकेश अम्बानी का जब पारिवारिक विबाद हुवा तब से लगातार अनिल अम्बानी भगवान बद्री नाथ के कपाट खुलने पर यहा पहुंचते ही पहुचते है, और बीच बीच में माँ कोकिला बेन को भी कई बार नारायण धाम ला चुके हैं , अमिताभ बच्चन पर भी जब - जब विपदा आई तब तब वे यहाँ पहुंचे .. यहाँ तक कि अभिषेक बच्चन ने भी अपने पिता कि तरह ही जब फिल्म्स्तान से अपनी पहचान बनानी चाही तो अमिताभ अभिषेक को लेकर सीधे बदरीनाथ पहुंचे , कई बार गुप्त दान कर चुके है ,और हर साल अमिताभ इस धाम में पहुंचते हैं | हिंदुजा ब्रदर्स , फिल्म निर्माता भरत शाह सभी लोग भगवान बदरी के शरणों में समय - समय पर पधारते रहते हैं ... , ऐसे नजाने कितने लोग है जो भगवान बद्रीनाथ को अपना तारण हार मान चुके हैं | भगवान् का मुख्य द्वार जो पूरी दुनिया में भगवान बद्रीनाथ के मंदिर के रूप में पहचान पा चुका है वह बिड़ला परिवार ने बनाया है , जबकि भगवान बदरीनाथ का मंदिर आज तक किसी भी कैमरे से नहीं फिल्माया गया है क्योंकि मुख्य मंदिर बाहर से दिखता ही नहीं और कोई भी कैमरा मंदिर की फोटो नहीं ले सकता है, ऐसे में जो मुख्य द्वार है लोग उसे ही बदरीनाथ का मंदिर समझते है |मुख्य मंदिर के ऊपर भी बिड़ला ने ही पूरी सोने की छत बनाई | वर्ष 2005 में बम्बई के एक ब्यापारी ने सोने की दीवारे मंदिर के अन्दर खड़ी कर दी साथ ही सभी दरवाजों पर भी सोने की परत चढ़ा दी थी | कई ऐसे उद्योग पति भी इस धाम में पहुँचते है जो अपनी पहचान को छुपाते हैं और करोड़ों का गुप्त दान, मोह माया त्याग चुके तपस्यारत लक्ष्मी पति नारायण जी की झोली में डाल जाते हैं | 
और अब बहुचर्चित नीरा राडिया भी पिछले कई  दिनों से बदरी नाथ में ही डेरा जमाये हुवे है हर रोज नीरा भगवान की विशेष पूजावों में शामिल होती है , और दिन चर्या की शुरुआत धाम में पहुंचे श्रद्धालुवों की सेवा कर करती है , नीरा अपने साथ एम्बुलेंश , के अलावा एक बड़ी बस के अन्दर अत्याधुनिक सुविधावों से लेस चलता फिरता अस्पताल लेकर पहुंची है , नीरा के साथ उनके डाक्टरों व नर्सेस का भी एक दल बदरीधाम में सेवा में लीन है | नीरा के ब्यवहार से क्या आम और क्या खाश सभी प्रभावित है , बद्रीनाथ और केदार में स्वास्थ्य सेवावों का बड़ा टोटा है जिसकी वजह से हर साल यहाँ मैदानी क्षेत्रों से पहुंचे कई श्रद्धालु आक्सीजन की कमी होने पर दम तोड़ देते है, कई लोग हार्ट अटेक और लकवा के शिकार भी हो जाते है ऐसे में नीरा के इस प्रयाश को नारायण धाम में एक बरदान ही माना जा रहा है .. जिसकी शराहना होनी भी लाजमी ही है | महज कुछ ही दिनों में हजारों मरीजों को ईलाज दे चुकी है नीरा राडिया , आर्मी के डाक्टर भी अब नीरा के इस अभियान में हाथ बटा कर राष्ट्र सेवा के साथ - साथ समाज सेवा कराना चाहते हैं |

शशि भूषण मैठाणी "पारस"


9756838527 


9412029205

No comments:

Post a Comment