Thursday, 14 June 2012

मेडिकल परीक्षा में नम्बर -1 बनी रश्मि डंडरियाल 

रश्मि को मिलेगा इस साल का

"YOUTH ICON Success Award 2011 -12" 

शशि भूषण मैठाणी "पारस" Editor YOUTH ICON  
उत्तराखंड में कुमायूं मंडल में अल्मोड़ा जनपद के गाँव घट बगड़ , पो०आ०- कुलान्टेश्वर बिचला चौकोट , स्याल्दे (सल्ट) मूल की रहने वाली लाडली 17 वर्षीय रश्मि ने उत्तराखंड प्री मेडिकल टेस्ट 2012 में बाजी मारी है |  रश्मि ने 10  वींकी परीक्षा 94 % अंकों के साथ  दिल्ली के Oscar Public School Burari से पास किया , जबकि 12thकी परीक्षा 93.2 % अंकों के साथ Kendriya Vidyalaya Shalimar Bagh K U Block , New Delhi से किया |  रश्मि के पिता पीताम्बर डंडरियाल अपने गाँव से रोजगर की तलाश में 1996 दिल्ली चले गए थे , तब तक रश्मि की पढ़ाई गाँव के ही स्कूल हुई | पीताम्बर डंडरियाल को दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काफी मशक्त के बाद नौकरी मिल गयी थी | नौकरी मिलने के बाद रश्मि के पिता ने अब अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोच कर उन्हें भी अपने साथ दिल्ली ले जाने का फैसला किया , रश्मि 5 वीं तक गाँव के ही स्कूल में पढ़ी लिखी है | उसके बाद की पढ़ाई उसने दिल्ली में ही की | रश्मि का छोटा भाई कृष्णा भी अब दीदी के ही राह पर चलना चाहता है | रश्मी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिताजी पीताम्बर डंडरियाल और माँ श्रीमती विजया कान्ता को देती है | 
**मेरी सफलता में मम्मी पापा ज्यादा योगदान |
**सफलता के लक्ष्य का होना आवश्यक |
**माँ - बाप के सपनो का भी हमें रखना चाहिए ख़याल | 
**अल्मोड़ा के गाँव घट बगड़ में जन्मी हैं रश्मि |
**एम. टेक . का छात्र   रमेश सिंह साही ने निशुल्क दी रश्मि को गाईड लाईन
रश्मि के पिता ने चंद सालो की महनत से ही दिल्ली के बुराड़ी में 50 गज की जमीन लेकर एक छोटा सा घर बनाया और उसी में एक तरफ छोटी सी दुकान की भी जगह निकाल दी , रश्मि के पिताजी नौकरी करते तो माँ घर के साथ साथ दुकान को संभालती है | फिर भी घर की आर्थिक हालात इतनी मजबूत नहीं थे की वह अपनी बेटी को कहीं से कोचिंग दिला सकते ,लेकिन माँ बाप ने होनहार बेटी रश्मि के लिए घर में ही अच्छी अच्छी  किताबें लेकर तैयारी करने के लिए दे दी थी | लेकिन यहाँ रश्मि ने हमें बताया कि मै अपनी इस सफलता में काफी योगदान  अपने ट्यूटर रमेश सिंह साही जी का मानूंगी जिन्होंने हमेशा मुझे गाईड किया , मुझे 12 वीं में कैमस्ट्री का ट्यूशन पढाया है उन्होंने और कभी भी मुझसे फीस नहीं ली, रश्मि ने बताया कि रमेश सिंह साही  खुद भी वर्तमान में आइ० पी० यूनिवर्सिटी से एम.टेक की पढाई कर रहे हैं | वही जब हमने रमेश सिंह साही से भी फोन पर बात की तो उन्होंने भी बताया की रश्मि बहुत ही महनती लड़की है उसका रुझान देखते हुवे ही मैंने उसे 11 वीं एवं 12 वीं की पढाई के साथ साथ बेस मजबूत करने के लिए कहा जो की उसने किया भी | रमेश ने बताया की आप रश्मि की महनत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 12 वीं करने के बाद उसे सिर्फ एक महीने का ही वक्त मिला तैयारी के लिए और उसने इतने कम समय में सिर्फ मुझसे टेलीफोन पर ही गाईड लाईन लेते हुवे अपनी तैयारी को अंजाम दिया |    
रश्मि पढ़ाई के साथ साथ घर व दुकान में अपनी माँ के साथ भी  काम में हाथ बटाती रही है | और जब - जब समय मिलता तो सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पढाई करती थी | और आज उसकी महनत का नतीजा दुनियाँ के सामने है | 
रश्मि ने फोन पर की गयी अपने वार्तालाप में YOUTH ICON को बताया कि सफलता तभी हाशिल हो सकती है जब हमारा एक लक्ष्य हो, और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरुरी है कि  समर्पण भाव से महनत भी की जाय | यहाँ रश्मि अपनी अपरिपक्वता की उम्र में हमें एक बहुत ही परिपक्व सन्देश दे गयी यह कह कर कि अमूमन लड़के लडकियां इस माडर्न दौर में सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं , और महनत कम करते हैं | जबकि हमें इस उम्र में यह भी सोचना चाहिए कि हमें बनाने में सिर्फ और सिर्फ हमारे मम्मी - पापा का ही योगदान होता है , उनके भी अपने बच्चों के लिए कुछ सपने होते हैं ,ऐसे में हमें अपने शौक के साथ - साथ माँ - बाप के बारे में भी सोचना चाहिए | उनके योगदान को ध्यान में रख कर महनत करनी चाहिए, तो सफलता स्वयं ही मिल जाएगी |  मैंने भी यही किया मै हमेशा देखती थी कि मेरे पापा के साथ - साथ  मम्मी भी दिन रात महनत कर पैंसा कमाते और हम पर लगा देते है | अब बारी मेरी है मै अपने मम्मी पापा को वो सब कुछ दूंगी जो उन्हें नहीं मिला , साथ ही कृष्णा (भाई) को भी पढ़ना है | बाकी पापा मम्मी का आशीर्वाद तो हमारे साथ है ही | रश्मि की इस सफलता को लेकर उसके ताऊ जी राकेश चंद्रा डंडरियाल भी बेहद खुश हैं उनका कहना है की रश्मि बेहद महनती एवं लगन शील है उसने पूरे परिवार और गाँव का नाम रोशन किया है |  
Shashi Bhushan Maithani "PARAS" Editor YOUTH ICON - 0 9412029205 , 09756838527 
_______________________________________________________________________ 
GENERAL INFORMATION OF UTTARAKHAND-PMT TOPPER OF THE YEAR-2012

Name : Rashmi Dandriyal
Father Name : Pitambar Dandriyal
10th from Oscar Public School Burari –Delhi
12th from Kendriya Vidyalaya Shalimar Bagh K U Block , New Delhi
Father : Pvt Service
Mother : House wife
 Background
Village : Ghatbagar , P O Kulanteshwar
Bichla Chowokot, Syalde(Salt) Almora Uttrakhand 
cont. No. 0 7428376564
                  0 9871591553

No comments:

Post a Comment