अब पौड़ी के थलीशैंण ब्लॉक में बारिश से तबाही की खबर ! सुनिए लाइब फोन वार्ता में वहां का हाल जो बता रहे हैं आशीष गोदियाल ।
Breaking News - कल रात हुई भारी बारीश के चलते अब पौड़ी जनपद के थलिशैंण तहशील के पैठाणी ईलाके से मुलुंड , कोठी पाटुली सहित अन्य गांवो से लोगो के खेत , छानिया , घरों व मवेशियों के बहने की खबर है , मुझे यह जानकारी वहीँ के स्थानीय निवासी आशीष गोदियाल जी ने दी है आशीष ने बताया कि लोग भारी दहशत में है और सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं । यह भी बताया गया है काफी संख्या में लोगों की छानियां बह गयी है , दरअसल उत्तराखंड में लोग निचले हिस्सों से जब उपरी जंगल के ईलाकों में गर्मियों व बरसात के सीजन में प्रवास करते हैं इस दौरान जंगलों में बने घरों को स्थानीय भाषा में छानियां कहते हैं , यही सबसे बड़ी चिंता की बात भी है जो आशीष ने फोन पर हमें बताया कि ईलाके के कई गांवो से छानिया बहने की खबर है । (क्या है पौड़ी के थलीशैंण तहशील का हाल सुनिए स्थानीय निवासी आशीष के साथ लाइव फोन इन में ) - शशि भूषण मैठाणी "पारस" Yi मीडिया 09412029205 , 09756838527
अब पौड़ी के थलीशैंण ब्लॉक में बारिश से तबाही की खबर ! सुनिए लाइब फोन वार्ता में वहां का हाल जो बता रहे हैं आशीष गोदियाल ।
No comments:
Post a Comment