GOPESHWAR , Chamoli में YOUTH ICON Yi Exam के लिए छात्रों में जोरदार उत्साह ,1 हजार 672 छात्र-छात्रों ने किया प्रतिभाग।
Gopeshwar Chamoli ,
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgDHVivgq-kppM9vG-uJuy2YemnBssPl1l5KhVvVGpjgUxbQsV1K5rDLY7M2Yr_IQ-VdUR71h0VIRtyvBhKVknSW1RurkPtxZFm5c8ZMh2i1SmOGTlXlv91MprABFdi9xt0KzhtleS84cxs/s1600/Photo1617.jpg)
YOUTH ICON / उत्सव ध्वनि संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रिय स्तरीय " आइकॉन ऑफ दी नेशन" प्री कॉम्पीटेटिब एग्जाम 2013 -14 की परीक्षा आज चमोली जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित हुई जिसमे कुल 1672 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। गोपेश्वर में राजकीय इण्टर कालेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था । संस्था के निदेशक शशि भूषण मैठाणी "पारस" ने बताया कि विगत वर्ष यह परीक्षा उत्तराखंड राज्य स्तर पर आयोजित की गयी थी। जिसमे कुल 11,758 छात्र- छात्रों ने प्रतिभाग किया था। और इस वर्ष नेशनल लेबल पर परीक्षा का आयोजन किया गया है , जिसमे अभी तक देश के विभिन्न प्रांतों से 18 हजार से अधिक छात्र- छात्राओं ने ऑन लाइन आवेदन किया है। जबकि अकेले उत्तराखंड से 12 हजार 600 छात्र- छात्राएं इस वर्ष की परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे हैं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjs67gmdZWxy5tfxSd8A1gjww3Eg7giC3NIPzv2yGYMsVxNEo4QvEe-w2r6kdYipQQdTzHnh57JHYeLLWZ27bQ0CXIQHH_ysBR9_xkBLNuFb7hT0LsSOnVTPZDy5vSme2aoO-TCbYJgTCpY/s1600/Photo1618.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjeLF6MO3Q9HAwZexYPUmEqcPxYApkf6gAs3qGyxiTNjeFVVg8cboNZzn_dfgq0RV_vvRNf_n9_gY0M8F5ZpraV6q5VmJJ2OeLAHP4lf0mmqDAddlp-dJLpoLwwYavTnFmGQ0WNhAr69oLz/s1600/Photo1619.jpg)
संस्था के निदेशक शशि भूषण मैठाणी ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए इस वर्ष से स्वत्: मूल्यांकन की ब्य्वस्था की गयी है। परीक्षा के बाद सम्बंधित प्रश्न पत्रों के उत्तर पत्रक समस्त स्कूल / विद्यालयों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे कि छात्र- छात्राओं के अलावा अभिभावक व अध्यापक भी अपने-अपने बच्चों की प्रगति को जांच परख सकेंगे। प्रश्न पत्रों में हिन्दी, अंग्रेजी ,गणित , विज्ञानं , रीजनिंग व एस एस टी को शामिल किया गया है। और यही कारण है कि समस्त स्कूल प्रबंधन इस परीक्षा को छात्र- छात्राओं के लिए उपयोगी बता रहे हैं। राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एवं परीक्षा केन्द्र ब्यवस्थापक डी.एस. कण्डेरी ने कहा कि इस परीक्षा से बच्चों को एकेडमिक के अलावा ब्य्वहारिक ज्ञान भी मिलेगा। वहीँ उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही यूथ आइकॉन एवं उत्सव ध्वनि संस्था के कार्यों कि सराहना करते हुए कहा कि यह परीक्षा छात्रों के लिए गृह परीक्षा व बोर्ड परीक्षा में भी मदद गार साबित होगी। यूथ आइकॉन की इस परीक्षा में दशोली ब्लॉक समन्वयक एवं जी. आई. सी. में प्रवक्ता आत्म प्रकाश डिमरी ने उक्त परीक्षा को सभी विषयों का सार बताते हुए संस्था के प्रयासों की सराहना की और कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ - साथ छात्र-छात्रों में प्रतियोगात्मक परीक्षाओं के लिए प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी जो कि उनके करिअर के लिए भी लाभ प्रद है।
युथ आइकॉन निदेशक शशि भूषण मैठाणी "पारस" ने बताया कि आने वाले वर्षों में यूथ आइकॉन , उत्सव ध्वनि सामाजिक संस्था पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों में निशुल्क कोचिंग कैम्प चलाएंगे इस बावत देहरादून के विभिन्न शैक्षिक संस्थानो से भी संपर्क कर विषय विशेषज्ञों की मदद ली जायेगी।
15 से 25 फ़रवरी तक यह परीक्षा उत्तरा प्रदेश , बिहार , हिमांचल एवं दिल्ली में आयोजित होगी व 15 मार्च तक सभी परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे फिर मई दूसरे सप्ताह में देहरादून में आयोजित होने वाली यूथ आइकॉन नेशनल मीडिया अवार्ड में देश के विभिन्न क्षेत्रों कि प्रतिभावों के साथ ही आइकॉन ऑफ दी नेशन एग्जाम के विजयी प्रतिभागियों को भी उसी मंच पर सम्मानित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment