Saturday, 18 January 2014

Heavy snowfall in Uttrakhand : 
बर्फ ही बर्फ !  

लो जी देहरादून में भी हो गए वर्फीली चोटियों के दर्शन , ये नजारा है देहरादून तेगबहादुर रोड स्थित मेरे घर की छत का ठीक सामने दिखाई दे रही हैं मसूरी की पहाड़ियां , इस दिलकश नज़ारे को कौन नहीं देखना चाहेगा , तभी तो हमारे पडोसी 83 वर्षीय बराल अंकल भी पहुँच गए छत पे इस शानदार नज़ारे को देखने। और मेरी दोनों छुटकियां मनस्विनी और यशस्विनी तो फोटो खिचवाने के लिए पहाड़ के सामने ही खड़े हो गए। और अब इनकी जिद्द है कि हमें भी उस दूर पहाड़ पर जा कर बर्फ को छूना है। और मैंने भी वादा कर ही दिया है कि फ़रवरी माह में दोनों को औली जरुरु ले जाउंगा 
By - Shashi Bhushan Maithani "Paras" 
         Editor YOUTH ICON 
















No comments:

Post a Comment