Youth icon Yi
National Award Ceremony 2015
21
February 2016, Dehradun Uttrakhand
पत्रकारिता का मजबूत चेहरा : क्रान्ति भट्ट होंगे यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड 2015-16 से सम्मानित ।
पत्रकारिता में 30 वर्षों के लंबे समय का सफ़र तय करने वाले अनुभवी पत्रकार क्रांति भट्ट ने 1985 से पत्रकारिता की राह पर चलना आरम्भ किया था । तब उन्होंने दो वर्षों तक लखनऊ उत्तर प्रदेश में नव भारत टाइम्स में अपनी सेवा दी । उसके बाद क्रांति भट्ट ने नेपाल से प्रकाशित होने वाली अंतराष्ट्रीय पत्रिका हिंवाल में पत्रकारिता की थी । तब ढाई वर्षों तक नेपाल में काम करने के बाद क्रांति भट्ट खींचे चले आये अपनी जन्म स्थली देवभूमि गोपेश्वर (चमोली), फिर क्रांति भट्ट ने यह तय किया कि हमारे पहाड़ से देश और दुनियां को दिखाने और पढ़ाने के लिए अथाह भण्डार है तो क्यों न ऐसे में अपनी कलम का इस्तेमाल पहाड़ के लिए किया जाय ।तब से लगातार इसी सोच के साथ सीमांत जनपद चमोली गोपेश्वर में रहते हुवे क्रांतिभट्ट पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुवे आ रहे हैं इस दौरान इन्होंने अनेक पत्र पत्रिकाओं व 1992 से अब तक लगातार दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र के साथ जुड़कर अपनी कलम को पैनी धार दिए हुवे हैं ।
पत्रकारिता के मजबूत स्तम्भ क्रान्ति भट्ट जी स्वागत है आपका यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड के मंच पर ।
सम्मान 21 फ़रवरी को माननीय मुख्यमंत्री जी के हाथों प्रदत्त किया जाएगा ।
* शशि भूषण मैठाणी 'पारस'
Shashi Bhushan Maithani Paras
संस्थापक / निदेशक
यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड
एवं संस्थापक रंगोली आंदोलन
9756838527, 7060214681
No comments:
Post a Comment