Sunday, 7 February 2016

Youth icon Yi National Award Ceremony 2015

21 February 2016, Dehradun Uttrakhand
      
Welcome Simol Naudiyal 
एक बार फिर से यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड में जुटेंगी देशभर की कई नामी हस्तियां ..।
इसी मौके पर सम्मानित होगी उत्तराखंड की होनहार बेटी सीमोल नौडियाल जिनकी राज्य में ही नहीं देश भर में न्यू टेक्नोलॉजी (gps) /(remote sensing) मसहूर हो चुकी हैं । सिमोल की इस नवीन तकनीकी एवं अन्वेषण को IIT Roorkee से प्रोफेसर पी0 के0 गर्ग द्वारा सम्मानित एवं प्रमाणित किया जा चुका है ।
उत्तराखंड में युवाओं को क्या होगा सिमोल का सन्देश !
बस कीजिए 21 फ़रवरी तक का और इन्तजार । 
बिहार के दरभंगा से कुमार गोविन्द को क्यों मिलेगा यूथ आइकॉन का अवार्ड इसके लिए पढ़ें अगली पोस्ट ।
* शशि भूषण मैठाणी 'पारस'
Shashi Bhushan Maithani Paras
संस्थापक /निदेशक
यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड
एवं संस्थापक - रंगोली आंदोलन
09756838527
07060214681

Youth icon Yi National Award Ceremony 2015

21 February 2016, Dehradun Uttrakhand       
बिहार का होनहार ! आ रहा है देहरादून । Welcome Kumar Govind   

दरभंगा निवासी कुमार गोविन्द सम्मानित होंगे यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड से । 
क्या कभी आपने सुना है कि गिरते हुवे पानी से बिजली तैयार की जा सकती है । अगर नहीं ...तो अब जरूर सुन लीजिए ! और जान भी लीजिए कि आसमान से गिरती बूंदें हों या झरने से झर-झर बहती पानी की धार के साथ बिना किसी छेड़-छेड़ किए हम कैंसे बिजली उत्पादन कर सकते हैं ? 
दुनियांभर में एकमात्र इस नायाब शानदार तकनिकी के जनक कुमार गोविन्द आ रहे हैं 21 फ़रवरी को उत्तराखंड में यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड प्राप्त करने ।
आप लोग खासकर युवा वर्ग अवश्य इस अवसर पर ONGC के घोष ऑडिटोरियम में इस युवामार्गदर्शी शख्शियत से मिलने जरूर पहुंचे । दरभंगा बिहार निवासी युवक कुमार गोविन्द के नाम इसके अलावा आधे दर्जन और नवीन तकनीकि को इजात करने का खिताब भी हैं । जो कि इंटरनेशनल टैक्निकल ऑर्गनाईजेशन से प्रमाणिक हो चुकी है ।
कुमार गोविन्द USA से , ieee से अपने नाम पर 5 से ज्यादा रिसर्च पेपर पब्लिस करवा चुके हैं साथ ही नई टेक्नोलॉजी पर और काम कर रहे हैं ।
उत्तराखंड से युवाओं के नाम यूथ आइकॉन के राष्ट्रीय मंच से युवा वैज्ञानिक कुमार गोविन्द का क्या होगा सन्देश !
बस कीजिए 21 फ़रवरी 2016 तक का थोड़ा और इन्तजार ।
* शशि भूषण मैठाणी 'पारस'
Shashi Bhushan Maithani Paras
संस्थापक /निदेशक
यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड
एवं संस्थापक - रंगोली आंदोलन
09756838527
07060214681
Youth icon Yi National Award Ceremony 2015
21 February 2016, Dehradun Uttrakhand       



पत्रकारिता का मजबूत चेहरा : क्रान्ति भट्ट होंगे यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड 2015-16 से सम्मानित । 
पत्रकारिता में 30 वर्षों के लंबे समय का सफ़र तय करने वाले अनुभवी पत्रकार क्रांति भट्ट ने 1985 से पत्रकारिता की राह पर चलना आरम्भ किया था । तब उन्होंने दो वर्षों तक लखनऊ उत्तर प्रदेश में नव भारत टाइम्स में अपनी सेवा दी । उसके बाद क्रांति भट्ट ने नेपाल से प्रकाशित होने वाली अंतराष्ट्रीय पत्रिका हिंवाल में पत्रकारिता की थी । तब ढाई वर्षों तक नेपाल में काम करने के बाद क्रांति भट्ट खींचे चले आये अपनी जन्म स्थली देवभूमि गोपेश्वर (चमोली), फिर क्रांति भट्ट ने यह तय किया कि हमारे पहाड़ से देश और दुनियां को दिखाने और पढ़ाने के लिए अथाह भण्डार है तो क्यों न ऐसे में अपनी कलम का इस्तेमाल पहाड़ के लिए किया जाय ।
तब से लगातार इसी सोच के साथ सीमांत जनपद चमोली गोपेश्वर में रहते हुवे क्रांतिभट्ट पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुवे आ रहे हैं इस दौरान इन्होंने अनेक पत्र पत्रिकाओं व 1992 से अब तक लगातार दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र के साथ जुड़कर अपनी कलम को पैनी धार दिए हुवे हैं ।
पत्रकारिता के मजबूत स्तम्भ क्रान्ति भट्ट जी स्वागत है आपका यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड के मंच पर ।
सम्मान 21 फ़रवरी को माननीय मुख्यमंत्री जी के हाथों प्रदत्त किया जाएगा ।
* शशि भूषण मैठाणी 'पारस'
Shashi Bhushan Maithani Paras
संस्थापक / निदेशक
यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड
एवं संस्थापक रंगोली आंदोलन
9756838527, 
7060214681                                                                         

Youth icon Yi National Award Ceremony 2015


21 February 2016, Dehradun Uttrakhand 
अनन्या बांधेगी समा ..! 
अनन्या ने देश में ही नहीं बल्कि सात समुन्दर पार अमेरिका व इंग्लैण्ड में भी अपनी ख़ास पहचान बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है । 
अनन्या की पहचान बेहद कम उम्र में ही एक कामयाब सिंगर के साथ-साथ बेहत्तरीन सॉन्ग राईटर के रूप में स्थापित हो चुकी है । 
इनकी प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इन्होंने इंग्लैण्ड में आयोजित विश्व स्तरीय यूके सॉन्ग राईटिंग कम्पिटेशन के अन्डर 18 कैटेगरी में सेमीफाइनल में अपनी मजबूत जगह प्राप्त कर ली है । इतना ही नहीं अनन्या को अमेरिका में 8 बार व इंग्लैण्ड में 5 बार अलग-अलग यूनिवर्सिटी के अलावा अन्य समारोहों में एक पॉप गायिका (रॉक सिंगर) की हैसियत से आमन्त्रित किया गया जा चुका है ।
ऐसे में यह कहना या लिखना अतिसयोक्ति नहीं होगा कि दुनियां भर में युवाओं के बीच अनन्या बहुत तेजी से अपनी जादुई आवाज के बूते मजबूत पहचान कायम करने में कामयाब भी हो रही है ।
विदेशों में गाने वाली मसहूर गायिका अब 21 फ़रवरी को देहरादून में भी यूथ आइकॉन अवार्ड सेरेमनी के मंच गाती हुई नजर आएँगी । और हाँ अनन्या आजकल ठंडो रे ठंडो .... के अलावा ना काटा , ना काटा .... जैंसे मसहूर गढ़वाली गानो को गाने की रियाज कर रही हैं अनन्या ने मुझे फोन पर बताया कि वह देहरादून में इन दोनों गानों को भी दर्शकों के बीच जरूर गाना चाहेंगी ।
2014 में भी भारत के बहादुर बच्चों के हौशला बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति भवन में अनन्या को गायिकी के लिए विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था ।
गायिकी के अलावा अनन्या को समाजसेवा में विशेष रूचि भी है । वह मलिन बस्तियों के युवाओं खासकर वे जओ नशे की गिरफ्त में होते हैं उन्हें हर दिन गाना सिखाने भी जाती हैं । और अपनी ही तरह मलिन बस्तियों के युवाओं की प्रतिभा को देश और दुनिया के सामने लाना चाहती हैं ।
अनन्या हरियाणा के गुड़गांव में रहती हैं । जिसे कर्मवीर चक्र पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
*****वेलकम अनन्या*****
* शशि भूषण मैठाणी 'पारस'
Shashi Bhushan Maithani Paras
संस्थापक/ निदेशक
यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड
एवं संस्थापक रंगोली आंदोलन
09756838527
07060214681
09412029205