Saturday, 18 January 2014

Heavy snowfall in Uttrakhand : 
बर्फ ही बर्फ !  

लो जी देहरादून में भी हो गए वर्फीली चोटियों के दर्शन , ये नजारा है देहरादून तेगबहादुर रोड स्थित मेरे घर की छत का ठीक सामने दिखाई दे रही हैं मसूरी की पहाड़ियां , इस दिलकश नज़ारे को कौन नहीं देखना चाहेगा , तभी तो हमारे पडोसी 83 वर्षीय बराल अंकल भी पहुँच गए छत पे इस शानदार नज़ारे को देखने। और मेरी दोनों छुटकियां मनस्विनी और यशस्विनी तो फोटो खिचवाने के लिए पहाड़ के सामने ही खड़े हो गए। और अब इनकी जिद्द है कि हमें भी उस दूर पहाड़ पर जा कर बर्फ को छूना है। और मैंने भी वादा कर ही दिया है कि फ़रवरी माह में दोनों को औली जरुरु ले जाउंगा 
By - Shashi Bhushan Maithani "Paras" 
         Editor YOUTH ICON 
















Thursday, 9 January 2014


IBN 7  के Ashutosh भी "आम आदमी पार्टी" के हुए  ! 

 IBN 7  न्यूज चैनल के मैनेजिंग एडिटर आशुतोष भी "अब डंके की चोट" पर पत्रकारिता छोड़ "आम आदमी पार्टी" में शामिल हो गए हैं , अच्छी  बात है। लेकिन जितनी तेजी से पत्रकार बिरादरी के लोग इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं उससे विकल्प के तौर पर इस पार्टी का नाम "आम पत्रकार पार्टी" भी हो जाय तो बुरा क्या है।  खैर ये तो रही मामूली सी ठिठोली।  अब एक आशंका मेरे मन में पैदा  हो रही है इस पार्टी के भविष्य को लेकर , क्योंकि इस पार्टी में कुनबे की शुरुआत आप लोग भी पिछले दिनों में देख ही रहे होंगे कि एक से बढ़कर एक नामी उद्योगपतियों , पत्रकारों , कवियों, साहित्यकारों ,हाशिये पर डाले गए राजनितिक परिवारों के लोगों से हो रही है। हालांकि इसमें बुराई या एतराज जैंसी भी कोई बात नहीं होनी चाहिए।  लेकिन जिस तरह से एक नहीं बल्कि अनेक नामचीन शख्शियतें इस पार्टी में शामिल हो गयीं हैं तो आगे इस बात की भी कोई गारण्टी नहीं होगी कि इनके अपने - अपने अहम् आपस में टकरा ना जाएं और तब सीधा -सीधा नुकसान पार्टी के मूल उद्देश्यों को पहुचना तय है।  और जैसे ही  पार्टी भी फूट पड़ेगी तो फिर एक नई पार्टी जन्म ले लेगी जिसका नाम होगा "आम पत्रकार पार्टी" । 
लेकिन यह सिर्फ एक आशंका मात्र है। 
वहीं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के लिए भी एक बड़ी चिंता की बात है कि अगर इस तरह से पत्रकारिता के मजबूत स्तम्भ एक-एक कर नेता बनने चल देंगे तो यहाँ की कमान किसके हाथों में होगी।  आशुतोष की बेबाकी से की जाने वाली पत्रकारिता , योगेन्द्र यादव की सटीक राजनीतिक समीक्षा , और शाजिया इल्मी की उत्कृष्ठ शैली की एंकरिंग क्या अब कभी देखने या सुनने को नहीं मिलेगी ? 
अपने नामचीन पत्रकारों से अनुरोध कि कृपया इस स्थान को रिक्त न करें आप लोग इस क्षेत्र में रह कर भी समाज और राजनीति की दिशा और दशा बदलने में सक्षम हैं।  आपकी जरुरत यहाँ ज्यादा है।    

आशुतोष जी ने पूरा मन बना ही लिया है नेता बनने का तो "पत्रकार" से नेता बनने पर हमारी ओर से हार्दिक बधाई ।   अब आशुतोष के तीखे सवालों से नेताओं को दो-चार नहीं होना पड़ेगा , बल्कि अब तो  दो-चार नेता मिलकर नेता आशुतोष से भिड़ने के मूड़ में होंगे  ..... :) :) 
आशुतोष की अगली पारी का हैम सभी को बेसब्री से इन्तजार है।  

Shashi Bhushan Maithani "paras" 
Editor YOUTH ICON Yi Media
09756838527 , 09412029205
shashibhushan.maithani@gmail.com 
शशि भूषण मैठाणी "पारस" सम्पादक Yi  मीडिया 
Please Visit -
www.youthicon.co.in