Wednesday, 27 February 2013

शर्मनाक -  
सोशल मिडिया पर आजादी का तो ये मतलब नहीं है ! 
शशि भूषण मैठाणी "पारस"

हम - आप सब लोग सोशल मिडिया फेश बुक के मार्फ़त एक दुसरे से संवाद स्थापित करते हैं , अपनी मन की बातें एक दुसरे तक पहुंचाते हैं । फिर स्वस्थ मानसिकता के साथ राय और सुझावो का भी आदान - प्रदान करते हैं । लेकिन 20 फ़रवरी से किसी S ...... Negi नाम की लड़की की ID से गढ़वाल और कुमायूं के लोगों के सन्दर्भ में बेतुकी राय मांगी गयी महज एक हफ्ते में उस पोस्ट पर तक़रीबन 12000 से ज्यादा लोगो की अलग - अलग टिप्पणियाँ दर्ज हो चुकी हैं , लेकिन अफ़सोस कि 80 % से ज्यादा टिप्पणियाँ एक दुसरे को अश्लील शब्दों व भद्दी - भद्दी गलियाँ देने व दोनों मंडलों के लोगों के बीच आपसी वैमनस्यता , टकराव पैदा करने वाली  हैं यह पूरी तरह से भाई चारे का माहौल बिगाड़ने मात्र का प्रयास भर है जो कि सरासर देश द्रोह का मामला है । 

उक्त सभी टिप्पणियों एवं फेश बुक ID को मेरी शिकायत करने के बाद साइबर सेल को भेज दी गयी है , मुझे ख़ुशी होगी कि ऐसे तथाकथित पढ़े लिखे अनपढ़ युवावों की जमात पर जल्द ही ठोस कानूनी कार्यवाही होगी । मुझे बताया गया है कि सभी लोगों की ID ब्लाक करने के लिए प्रशासन द्वारा मेल भेज जा चूका है और जल्द ही सभी के पते भी खंगाले जा रहे हैं जिसके बाद दोषियों पर कारवाही भी की जाएगी उन सभी मोबाईल एवं कम्प्यूटर लैपटौप का भी आसानी से पता लगा लिया जायेगा जिनसे पोस्ट पर टिप्पणियाँ भेजी गयी थी ।  मेरा उन अपने सभी मित्रों से भी आग्रह है कि यदि वे हमारे ग्रुप में अपने को असहज मह्शूश कर रहे हों तो वह तुरंत खुद ही , खुद को अन्फ्रेंड कर लें हमें ख़ुशी होगी , अच्छा है कि भीड़ बढाने के बजाय अपने सिमित दोस्तों के साथ हम रहें । 

शशि भूषण मैठाणी "पारस"
संपादक YOUTH icon 
9412029205  
9756838527 
________________________________

SHASHI BHUSHAN MAITHANI ''PARAS''
Editor Youth icon 
UTTARAKHAND

No comments:

Post a Comment